लखनऊ में जल्द बनेगा वॉर रूम : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बदलेगी शिक्षा के परिदृश्य

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने माध्यमिक से उच्च शिक्षा तक नकल को पूरी तरह रोकने का काम शुरु कर दिया है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay) ने बताया कि सरकार लखनऊ (Lucknow) में जल्द ही एक वॉर रूम बनाएगी, जिससे परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों को वॉर रूम से जोड़ा जाएगा।
सेल्फ फंडेड कॉलेजेस (Self Funded Colleges) में शिक्षिकों की चिंता देखते हुए योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा उन्हें उचित तनख्वा (Salary) नहीं मिलती और इस चिंता का हल निकलने के लिए लखनऊ में सितंबर को शिक्षकों और प्रबंधन के प्रतिनिधियों (Representatives) की बैठक बुलाई गई है।
उन्होंने आगे बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्राचीन भारतीय संस्कृति को शिक्षा में आधुनिक विकास के साथ जोड़ यूपी में शिक्षा के नज़रिये को बदल देगी।
हेमलता बिष्ट